आम मत |नई दिल्ली
भारत टैलेंट (Talent) का पावरहाउस है। भारतीय नेचुरल रिफॉर्मर हैं। हम हर चुनौती का मुकाबला करते हैं। फिर वह सोशल (Social) हो या इकोनॉमिक (Economic), आज हम कोरोना (Corona) के खिलाफ पूरी ताकत से जंग लड़ रहे हैं। भारत (India) दुनिया के विकास (Development) और भलाई में योगदान देता आया है और देना चाहता भी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार से ब्रिटेन (Britain) में शुरू हुए तीन दिवसीय इंडिया ग्लोबल वीक 2020 (India Global Week) कार्यक्रम में कही। प्रधानमंत्री ने वीडियो लिंक (Video Link) के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इतिहास में दर्ज है भारत हर चुनौती से जीता है। हम एक ओर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं वहीं, हम अर्थव्यवस्था संभालने में भी कामयाब रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ग्लोबल कंपनियों से भारत में निवेश करने की अपील भी की। उन्होंने कहा की भारत में निवेश के लिए आगे आएं। यहां प्रतिभा और अवसर का खजाना है। एमएसएमई में संभावनाएं हैं। डिफेंस (Defence) और स्पेस (Space) सेक्टर में भी हमने रिफॉर्म (Reform) किए हैं। इससे रोजगार (Employment) के अवसर बढ़ेंगे। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत बेहद ताकतवर है। कृषि क्षेत्र में भी इंवेस्टमेंट काफी संभावनाएं हैं। फार्मा सेक्टर के लिए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में सामने आया कि हम सस्ती और क्वालिटी की दवाएं बना सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत से देशवासियों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को मदद मिलेगी।
भारत के अभिवादन करने के तरीके को ग्लोबली स्वीकार किया गया
कोरोना के दौर में भारत के अभिवादन करने के तरीके (नमस्ते) को ग्लोबल तौर पर स्वीकार किया गया। इस दौर में ही उसका महत्व पता चला है। पीएम ने कहा कि हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम कर रहे हैं। इस से जुड़े हर तरह के सुधार किए हैं और इन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में मोदी सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर ऑर्गनाइज किया जा रहा है। सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलमंत्री पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद जैसे कई मंत्री हिस्सा लेंगे। इसी तरह, प्रिंस चार्ल्स भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, ब्रिटेन सरकार के विदेश मंत्री डोमेनिक रोब, गृहमंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक और व्यापार मंत्री लिज ट्रूस भी शामिल होंगे।