कोरोना अपडेटराष्ट्रीय खबरें

कोरोनाः अब तक 36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 5 दिनों से हर रोज मिल रहे 75 हजार केस

आम मत | नई दिल्ली

देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारत में रविवार तक 36 लाख लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 80 हजार नए मरीज पाए गए। पिछले पांच दिनों से देश में हर रोज 75 हजार संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं, अब तक कुल 27 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि हर रविवार को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में अनलॉक 4.0 के लिए राज्य सरकार ने रविवार को गाइडलाइन जारी कर दी।

इसके मुताबिक अब 21 सितंबर से प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 लोग शामिल हो पाएंगे। राज्य में मेट्रो ट्रेन भी शुरू हो सकेगी। ऑनलाइन एजुकेशन के लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाने के लिए भी हरी झंडी मिल गई है।

राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास को कोरोना

कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार और राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऑफिस तक कोरोना पहुंच गया है।

कोरोनाः अब तक 36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 5 दिनों से हर रोज मिल रहे 75 हजार केस | pratap singh
कोरोनाः अब तक 36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 5 दिनों से हर रोज मिल रहे 75 हजार केस 2

रविवार को सीएम के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) और पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी। बताया कि नियम के मुताबिक वह खुद कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगे।

और पढ़ें