राष्ट्रीय खबरें

नीति आयोग ने बनाया ‘Export Preparedness Index’, गुजरात पहले पायदान पर

आम मत | नई दिल्ली

नीति आयोग ने एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (Export Preparedness Index) तैयार किया है। यह इंडेक्स राज्यों की निर्यात तैयारी को देखते हुए बनाया है। इस रिपोर्ट को तैयार करने का मकसद भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एक्सपोर्ट इकोसिस्टम का जायजा लेना है। यह पहला इंडेक्स है, जो एक्सपोर्ट की तैयारी के आंकलन के लिए बनाया गया है।

रिपोर्ट को बनाते समय राज्यों की अलग-अलग नीतियों को भी ध्यान में रखा गया है। आयोग की एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स रिपोर्ट में एक्सपोर्ट के महत्व और इकोनॉमी को नया आकार देने में उसके योगदान के बारे में बताया गया है।

नीति आयोग ने बनाया 'Export Preparedness Index', गुजरात पहले पायदान पर | export preparedness index 1
नीति आयोग ने बनाया 'Export Preparedness Index', गुजरात पहले पायदान पर 3

क्षेत्रीय स्तर पर एक्सपोर्ट की प्रतिस्पर्द्धा का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्सपोर्ट के मामले में भारत को वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और फिलीपींस जैसे मुल्कों से टक्कर मिल रही है।

इंडेक्स में गुजरात पहले, राजस्थान चौथे स्थान पर

एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स में गुजरात पहले नंबर पर है। इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु का नंबर आता है। भूमि से घिरे राज्यों में राजस्थान अव्वल है, जबकि पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है।

नीति आयोग ने बनाया 'Export Preparedness Index', गुजरात पहले पायदान पर | export preparedness index 2
नीति आयोग ने बनाया 'Export Preparedness Index', गुजरात पहले पायदान पर 4

केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली सबसे बेहतर है। इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना इस मामले में शीर्ष पांच राज्य हैं।

व्यापार से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें