राष्ट्रीय खबरें

टीवी स्टार सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, रिलीज होने वाली थी फिल्म

आम मत | नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpur) की आत्महत्या (Suicide) के बाद मनोरंजन उद्योग (Entertainment Industry) को एक और झटका लगा है। कन्नड़ टीवी एक्टर सुशील गौड़ा (Sushil Gowda) ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। सुशील ने टीवी शो अंतपुरा में काम किया था और उनकी फिल्म सलगा जल्दी ही रिलीज होने वाली थी। इसमें वे एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे थे। वे कुछ समय से अपने होमटाउन मंडया में ही रह रहे थे। यहीं उन्होंने सुसाइड (Suicide) कर लिया। उनकी मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सुशील पूर्व में फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) के तौर पर काम करते थे। वे खुद को कन्नड़ सिनेमा (Kannada Film Industry) में स्थापित करने की कोशिश में जुटे हुए थे। सुशील की मौत पर दुख जताते हुए विजय ने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) किया, ”जब मैंने पहली बार उसे देखा था तो मुझे वो हीरो (Hero) की तरह लगा था। फिल्म रिलीज होने से पहले ही वो हमें छोड़ कर चला गया। सुसाइड करना किसी समस्या का हल नहीं है। मुझे लगता है कि इस साल मौत का सिलसिला नहीं रुकेगा। केवल कोरोना (Corona) के कारण ऐसा नहीं हो रहा है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए इस वक्त मजबूत होकर रहने की जरूरत है।”

दो टिकटॉक स्टार भी कर चुकी हैं आत्महत्या

टीवी स्टार सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, रिलीज होने वाली थी फिल्म | tik tok star1
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ और संध्या चौहान, जिन्होंने किया सुसाइड

सुशांत की मौत के बाद दो टिकटॉक स्टार (TikTok Star) भी अपनी जान दे चुकी हैं। इनमें से एक 16 वर्षीय सिया कक्कड़ (Sia Kakkar) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 12 दिन बाद ही सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत की वजह का भी पता नहीं चल पाया है। सिया के सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) पर 11 लाख फॉलोवर्स (Followers) थे। वह डांस में माहिर थी। वे मौत से एक दिन पहले ही अपने मैनेजर से मिली थी। इधर, एक अन्य टिकटॉक स्टार संध्या चौहान (Sandhya Chauhan) ने मंगलवार को ही जान दी थी। संध्या दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में पढ़ाई कर रही थी। संध्या के परिवार वालों के अनुसार वह पिछले दो-तीन महीने से डिप्रेशन (Deprassion) में थी। 18 वर्षीय टिक टॉक स्टार के शव के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिल पाने के कारण मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया।

और पढ़ें