आम मत | नई दिल्ली
कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था काफी खराब हो गई। कई नौकरियां भी गईं। निराशाजनक खबरों के बीच रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देशवासियों को कुछ राहत दी है। मूडीज के अनुसार, इस साल की दूसरी छमाही में भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के मुताबिक, चीन, भारत और इंडोनेशिया जी-20 के उभरते देश हैं। इनकी जीडीपी वर्ष 2020 की दूसरी छमाही में रफ्तार पकड़ लेगी। साथ ही, साल 2021 में यह पहले वाले दौर में आ जाएगी।
दूसरी ओर, मूडीज अपने उस अनुमान पर अभी भी कायम है, जिसमें उसने साल 2020 मे भारत की जीडीपी 3.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। मूडीज ने यह अनुमान लगाया है कि साल 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
हालांकि कोरोना से पहले भी भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं थी। साल 2019-20 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में महज 4.2 फीसदी की दर से बढ़त हुई है.। यह पिछले 11 साल की सबसे कम बढ़त दर थी।
व्यापार से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत