आम मत | नई दिल्ली
कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट (CSEET) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सीएस इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से ये प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। एग्जीक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट 29 अगस्त को आयोजित होगा। यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के जरिए होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद CSEET से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- यहां निर्देशों से संबंधित पीडीएफ दिखाई देगी।
- पीडीएफ में मांगी गई जानकारी भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
ऐसे होगी परीक्षा
CSEET परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के जरिए आयोजित होगी। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो किसी भी उम्मीदवार या आवाज के पास में बैठे किसी भी व्यक्ति का पता लगाया जा सकता है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा स्थान से निश्चित समय पर लॉग इन कर निर्धारित समय में परीक्षा खत्म करनी होगी। इस प्रकार का मॉडल यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी समय परीक्षा में कोई नकल न हो। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स support.icsi.edu पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत