अपराधविशेष

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में भंसाली से पुलिस ने की पूछताछ

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की मौत को लेकर मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच (Investigation)कर रही है। अब तक कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को पुलिस ने प्रसिद्ध फिल्मकार संजयलीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)से मामले पर पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भंसाली से सुशांत के साथ संबंधों और फिल्मों से निकालने जैसे 30 से ज्यादा सवाल पूछे। भंसाली ने पुलिस को बताया कि वे सुशांत को एक फिल्म अभिनेता (Actor)के तौर पर ही जानते थे। सुशांत उनके इतने करीबी नहीं थे कि उनसे पर्सनल (Personal)बातें करते। ना ही उन्हें सुशांत के डिप्रेशन की बात पता थी। पुलिस ने भंसाली से सुशांत को उनकी दो फिल्मों गोलियों की रासलीलाः रामलीला और बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)से निकालने पर डिप्रेशन (Depression)में जाने के बारे में भी सवाल किया। इस पर भंसाली ने कहा कि सुशांत को दोनों में से किसी भी फिल्म से निकाला नहीं गया था। वे वर्ष 2012 में सरस्वतीचंद्र डेली सोप की कास्टिंग (Casting)के दौरान सुशांत से मिले थे। भले ही इस नाटक के लिए सुशांत कास्ट नहीं हो पाए थे, लेकिन वे (भंसाली) उनकी एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित थे। उन्होंने वर्ष 2013 में रामलीला और 2015 में आई बाजीराव मस्तानी के लिए अप्रोच किया था। सुशांत यशराज बैनर की पानी फिल्म के शेड्यूल और वर्कशॉप में बिजी थे। मैं उनसे दोनों फिल्मों (Movies)के लिए पूरा डेडिकेशन चाहता था और उन्होंने पानी की व्यस्तता के चलते दोनों फिल्मों के लिए मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुशांत को उन्होंने पद्मावत (Padmaawat)फिल्म के लिए शाहिद कपूर वाला रोल ऑफर किया था। इस लिए भी सुशांत से बात बन नहीं पाई थी। इसके बाद सुशांत से उनकी कोई बात नहीं हुई।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में भंसाली से पुलिस ने की पूछताछ | bhansali
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में भंसाली से पुलिस ने की पूछताछ 2

भंसाली ने पुलिस को यह भी बताया कि वर्ष 2016 के बाद से केवल 3 बार ही मिले थे। ये तीनों मुलाकात फिल्म शो के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों की फिल्म करने या अन्य किसी चीज को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। गौरतलब है कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स (YRF) के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। यशराज के साथ सुशांत की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस थी, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) थी। फिल्म के लिए सुशांत को 30 लाख रुपए दिए गए थे। उसके बाद दूसरी फिल्म ब्योमकेश बक्शी (Byomkesh Bakshi) थी, जिसके लिए सुशांत को एक करोड़ रुपए मिले थे। यशराज के साथ उनके कॉन्ट्रेक्ट की आखिरी फिल्म पानी (Paani) थी, जिसका निर्माण क्रिएटिव कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया था। इसे शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) निर्देशित करने वाले थे। 27 जून को पुलिस ने यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा (Shanu Sharma) से भी पूछताछ की थी। शानू उन लोगों का काम देखती हैं, जिनका यशराज से करार होता है। इसलिए वे सुशांत से भी जुड़ी हुई थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस मामले में अब तक 34 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने सुशांत की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज भी कस्टडी में ले रही है।

और पढ़ें