प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

सेफ्टी उल्लंघन मामले में DGCA ने एयर एशिया के दो कैप्टन किए सस्पेंड

आम मत | नई दिल्ली

सुरक्षा उल्लंघन मामले में डीजीसीए ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर एशिया इंडिया के हेड ऑफ ऑपरेशंस कैप्टन मनीष उप्पल और चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी कैप्टन मुकेश नीमा को निलंबित कर दिया।

साथ ही, 28 जून को एयर एशिया इंडिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। इनपर सुरक्षा से समझौता करने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः ईडी से बोली श्रुति मोदी, रिया ही लेती थी सुशांत से जुड़े सभी फैसले

उल्लेखनीय है कि पायलट यूट्यूबर ने एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। यूट्यूबर गौरव तनेजा एयर एशिया इंडिया के पायलट रह चुके हैं। इसी कारण से उन्हें एयरलाइन ने इसी साल जून में निलंबित कर दिया था। तनेजा ने अपने एक वीडियो में बताया कि एयरलाइन उन्हें 98 प्रतिशत लैंडिंग फ्लैप 3 मोड में करने के लिए कहती है। ऐसा ना करने पर वह इसे मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है।

और पढ़ें