आम मत | मुंबई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को सुशांत सिंह केस में मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। श्रुति ने अपने बयान में कहा है कि मैंने कोई अवैध लेन-देन नही किया है। रिया जब से सुशांत की जिंदगी में आई है, जब से सुशांत की जिंदगी से जुड़े सभी बड़े फैसले रिया ही ले रही थीं।
उन्होंने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया। श्रुति मोदी ने बताया कि फरवरी 2020 के बाद उनकी और सुशांत की बहुत ही कम मौकों पर बात हुई।
डिलीट डेटा भी रिकवर करेगी ईडी की टीम
श्रुति से ईडी ने 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी। दूसरी ओर, ईडी ने रिया, पिता इंद्रजीत और भाई शोविक चक्रवर्ती के मोबाइल भी मंगलवार को जब्त कर लिए। सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम इन मोबाइल के जरिए सबूत जुटाएगी। इसके अलावा, तीनों के एक साल के कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएंगी। साथ ही, ईडी फोन डंप एनालिसिस के जरिए डिलीट डेटा को भी निकाला जाएगा।