अपराधप्रमुख खबरें

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी की संजय दत्त की रिहाई पर याचिका

आम मत | मुंबई

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में चेन्नई सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी एजी पेरारिवलन ने अभिनेता संजय दत्त की रिहाई को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में पेरारिवलन ने संजय दत्त की समय पूर्व रिहाई का ब्योरा मांगा है। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

उल्लेखनीय है कि पेरारिवलन ने राजीव गांधी हत्याकांड में दो बैटरियां उपलब्ध कराई थी। इन बैटरियों का इस्तेमाल राजीव गांधी को मारने वाले बम में किया गया था। इसके चलते उसे 19 साल की उम्र में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। पेरारिवलन ने वकील नीलेश उके के जरिए हाईकोर्ट में अर्जी दी।

गौरतलब है कि पेरारिवलन ने आरटीआई के जरिए महाराष्ट्र जेल विभाग से जवाब हासिल करने की कोशिश भी की थी। इसमें वह असफल रहा था। उसने वर्ष 2016 में येरवडा जेल प्रशासन से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी चाही थी।

इसमें उसने संजय दत्त की समय पूर्व रिहाई के संदर्भ में केंद्र या राज्य सरकार से अनुमति ली गई थी या नहीं इसकी जानकारी चाही थी। जेल प्रशासन ने जानकारी देने से यह कहकर मना कर दिया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है। इसके बाद वह सूचना आयोग गया और वहां से अब हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

और पढ़ें