Former US President Donald Trump Under Arrest: पोर्न स्टार से जुड़े मामले में पेशी के लिए कोर्टरूम पहुंचे
आम मत | न्यूयॉर्क (न्यूज़ ब्यूरो)
Former US President Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न फिल्म स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट परिसर में पहुंचते ही पेशी से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे.
ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. अदालत में ट्रंप की पेशी को लेकर उनके समर्थकों का जमावड़ा न्यूयॉर्क में देखा जा सकता है. ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अदालत में उन्हें बताया जाएगा कि उनके ऊपर क्या-क्या आरोप तय किए गए हैं.
Former US President Donald Trump Arrested: सुनवाई के दौरान ट्रम्प पर कौन से चार्ज लगे हैं इसका भी खुलासा होगा। उम्मीद की जा रही है कि सुनवाई के बाद ट्रम्प बेल पर छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद वो फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे। AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प पर कम से कम एक गंभीर आरोप से जुड़ा चार्ज लगाया जाएगा। इसके अलावा कुछ दूसरी रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रम्प के अभियोग में करीब 30 मामले हैं। ये सभी 2016 के चुनाव के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान से जुड़े हैं।
ट्रम्प बोले- हमें अपना देश वापस लेकर इसे फिर महान बनाना है 4 मार्च को ट्रम्प फ्लोरिडा स्थित घर ‘मार-ए-लागो’ से दोपहर करीब 12:20 बजे निकले थे। वो प्राइवेट जेट से करीब 15:50 पर न्यूयॉर्क स्थित ट्रम्प टावर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- हमें अपना देश वापस लेना है और अमेरिका को फिर से महान बनाना है। उन्होंने अपने समर्थकों से प्रेंसिडेंशियल कैंपेन के लिए पैसे डोनेट करने को भी कहा।
Breaking News Twitter: Donald Trump Under Arrest
BREAKING: Trump entering the courtroom while in custody after being arrested and given Miranda rights pic.twitter.com/q2ik14MgDz
— Scott Dworkin (@funder) April 4, 2023
No golden escalator for you today, you miserable lying traitorous grifting felon #TrumpArrested pic.twitter.com/flbZzglZlR
— Tara Dublin ((Got 𝒱ℯ𝓇𝒾𝒻𝒾ℯ𝒹 in 2016)) (@taradublinrocks) April 4, 2023
ट्रंप (Donald Trump) ने कोर्ट में पेशी से पहले मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर करने की इच्छा जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा कि यह बहुत ही नाइंसाफी वाली जगह है. यहां कुछ इलाकों में सिर्फ एक फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन को वोट किया था.मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर होनी चाहिए. मैनहट्टन के जज और उनका परिवार के बारे में जगजाहिर हैं कि वे ट्रंप विरोधी हैं. उन्होंने पिछले मामले में गलत फैसला सुनाया था. जज की बेटी ने कमला हैरिस के लिए काम किया है और अब वे बाइडेन-हैरिस कैंपेन के लिए काम कर रहे हैं. कंगारू कोर्ट.