आम मत | नई दिल्ली
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart अब थोक कारोबार (WholeSale Market) के क्षेत्र में उतर आया है। फ्लिपकार्ट ने भारत के वॉलमार्ट के थोक कारोबार का 100 फीसदी हिस्सा खरीद ली है। Flipkart में होलसेल कारोबार की अमरीकी कंपनी वॉलमार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी है।
वॉलमार्ट ने अपने थोक कारोबार को अलग करने की बजाय उसे फ्लिपकार्ट से ही जोड़ दिया है। फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव आदर्श मेनन को फ्लिपकार्ट होलसेल का प्रमुख बनाया गया है। वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ समीर अग्रवाल को कहीं और लगाया जाएगा।
वॉलमार्ट इंडिया के पास देशभर में 28 बेस्ट प्राइस स्टोर हैं। इससे करीब 15 लाख कारोबारी जुड़े हैं। वॉलमार्ट इंडिया के द्वारा भारत में ‘बेस्ट प्राइस’ के नाम से कैश ऐंड कैरी थोक कारोबार चलाया जाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘फ्लिपकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग से प्रतिभाओं, मजबूत टेक्नोलॉजी आधार, वस्तु व्यापार की विशेषज्ञता और लॉजिस्टिक ढांचे का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और इसे किराना कारोबारियों तथा एमएसएमई को तरक्की मिल सकेगी।’