आम मत | नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को 12वीं पास स्टूडेंट्स को लिए पांच वर्षीय मैनेजमेंट प्रोग्राम ( 5 Year MBA) में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी। छात्रों का नामांकन जीपमैट की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। इस परीक्षा के जरिए IIM बोध गया और IIM जम्मू में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एमबीए) में दाखिला मिलेगा। 12वीं पास इसमें आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मैनेजमेंट कोर्स (MBA) में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह का सुधार छात्र पांच मई तक कर सकते हैं।
MBA: परीक्षा में शामिल होने के लिए ये है शुल्क
परीक्षा में शामिल होने के लिए आरक्षित श्रेणी के छात्रों को दो हजार, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी दो हजार देना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को एक हजार रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा।