आम मत | नई दिल्ली
पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड(PFCI) ने असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर 23 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, डिप्टी ऑफिसर, मैनेजर समेत कई पदों को भरा जाना है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। इस तारीख के बाद किए जाने वाले आवेदन विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
PFC: शैक्षणिक योग्यता
विभाग ने सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। हालांकि उम्मीदवार का ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
PFC: आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 साल व अधिकतम 37 साल होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.pfcapps.com पर जाना होगा। इसके बाद करियर पेज पर क्लिक करें। जहां आपको इस भर्ती के लिए आवेदन संबंधित लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या सीधे यहां पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।