आम मत | अहमदाबाद
IND vs ENG: भारत ने रविवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत ने पांचवां मैच 36 रन से जीता। चौथे मैच की ही तरह एक बार फिर से इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
IND vs ENG: कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों और दर्शनीय शॉट्स लगाए। भारत को पहला झटका हिटमैन रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 17 गेंदों में 32 रन ठोक दिए। यादव के आउट होने पर आए हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान कोहली ने सर्वाधिक नाबाद 80 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना डाले।
IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर दिया इंग्लैंड को झटका
पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर जैसन रॉय को पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पैवेलियन लौटा दिया। हालांकि, जोस बटलर और डेविड मलान (68) ने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड को दूसरा और बड़ा झटका बटलर (52) के 130 रन के कुल योग पर लगा।
IND vs ENG: 20 ओवर में 188 रन ही बना सका इंग्लैंड
भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। बटलर का विकेट गिरने के बाद भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसते हुए अंतराल में लगातार विकेट हासिल किए। इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सका। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और हार्दिक-नटराजन को एक-एक सफलता हासिल हुई।