राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

राजस्थानः सतीश पूनिया का राजे पर तंज, सोशल मीडिया तय नहीं करेगा कौन होगा सीएम पद का दावेदार


आम मत | जयपुर

राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लंबे समय से खींचतान के चलते प्रदेश भाजपा दो खेमों में बंट चुका है। एक खेमा पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के समर्थन वाला है। वहीं, दूसरा खेमा उनके खिलाफत वाला है। दूसरे खेमे के प्रमुख नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को गिना जाता है। दूसरा खेमा पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ता है।

इसी कड़ी में रविवार को कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे पर तंज कसा। पूनिया ने कहा, “सोशल मीडिया यह तय नहीं करेगी कि हमारा मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। यह फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा और जिसे पार्टी का नेतृत्व चुनेगा, वही मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा।”

गौरतलब है कि जयपुर में हुई इस कोर ग्रुप की मीटिंग से वसुंधरा राजे नदारद रहीं। जनवरी के महीने में सोशल मीडिया पर ‘वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान (मंच)’ के नाम से प्लेटफ़ॉर्म सामने आया था, जिसे लेकर पार्टी में कई प्रकार की अटकलें लग रही थीं। उसके कुछ समय बाद ही ‘सतीश पूनिया समर्थक मोर्चा’ भी सामने आया था। जिसे राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया की शरारत कहा था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम लोग भाजपा में एक बड़े बैनर के नीचे काम करते हैं। हमारे लिए मोदी जी का व्यक्तित्व, कृतित्व, भाजपा का झंडा एवं कमल का चुनाव चिन्ह अपने आप में पर्याप्त है। इसलिए मुझे किसी तरीके के समर्थक मंच की आवश्यकता नहीं। सोशल मीडिया पर जो समर्थक के नाम से फर्जी मोर्चा बनाया गया, उसकी जांच पड़ताल करवा रहा हूं। यह सोशल मीडिया की शरारत है, इसलिए मैं इस तरीके के समर्थक मंच के पक्ष में नहीं हूं और इसे सिरे से खारिज करता हूं।

और पढ़ें