राजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

CWC की बैठक में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया हो सकती है शुरू

आम मत | नई दिल्ली

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की शुक्रवार को बैठक होगी। बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किए जाने की संभावनाओं को देखते हुए जहां हाई कमान के समर्थक नेता राहुल गांधी के दोबारा कमान थामने के लिए आगे आने की पुख्ता उम्मीद कर रहे हैं।

वहीं पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के खेमे में भी संगठन चुनाव में उम्मीदवार उतारने पर गहन मंथन चल रहा है। संसद के बजट सत्र से पहले बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक में वैसे तो किसानों के आंदोलन, बजट सत्र, चीनी घुसपैठ सरीखे कई अहम राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा होगी।

मगर कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण मसला संगठन चुनाव के कार्यक्रमों को हरी झंडी दिए जाने का रहेगा। पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए एआइसीसी सदस्यों की सूची तैयार करने समेत लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

और पढ़ें