आम मत / नई दिल्ली
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। सिंह ने सिंधु बॉर्डर पर केजरीवाल की किसानों से मुलाकात को ड्रामा करार दे दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सीएम को गेहूं और धान के बीच का फर्क भी मालूम नहीं है और खुद को ‘सेवादार’ बता रहे हैं।
कैप्टन ने कहा कि केजरीवाल ऐसे शख्स हैं जिन्होंने केंद्र सरकार के तीनों विवादित कानूनों को दिल्ली में लागू करने में देरी नहीं लगाई और सार्वजनिक तौर पर खुद को इस मामले में मजबूर घोषित किया, ऐसे शख्स का खुद को किसानों का ‘सेवादार’ कहना ढकोसले के सिवा कुछ नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे एक सेवादार की तरह किसानों की सेवा में आए हैं।
अस्तित्व बचाने के लिए प्रदर्शन में कूदे विपक्षी दलः रविशंकर प्रसाद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए बीजेपी के विरोधी दल किसानों के प्रदर्शन में कूद पड़े हैं जबकि विभिन्न चुनावों में देश की जनता उन्हें बार-बार खारिज कर चुकी है।
प्रसाद ने आरोप लगाया कि किसानों का एक वर्ग ‘निहित स्वार्थ’ वाले कुछ लोगों के चंगुल में है और सरकार सुधारों को लेकर उनके बीच फैलाये गए भ्रम को दूर करने पर काम कर रही है। किसानों का एक वर्ग, विशेष रूप से पंजाब के किसान इन नए कृषि कानूनों को लेकर सख्त विरोध में है।