खेलअंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया, चहल-नटराजन ने झटके 3-3 विकेट

आम मत | कैनबरा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच 11 रन से जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्तान एरोन फिंच का यह फैसला तब सही साबित होने लगा, जब टीम इंडिया ने शिखर धवन के रूप में 11 रन पर पहला विकेट खो दिया।

कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल (51) ने संजू सैमसन (23) के साथ 38 रन की पार्टनरशिप की। सैमसन के बाद भारत ने महज 6 रन और जोड़कर राहुल और मनीष पांडे के विकेट भी खो दिए। हालांकि, रविंद्र जडेजा (नाबाद 44) ने हार्दिक पांड्या (16) और वॉशिंगटन सुंदर (7) के साथ छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारियां निभाते हुए टीम को सम्मानजनक 161 रन तक पहुंचाया।

T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया, चहल-नटराजन ने झटके 3-3 विकेट | kl rahul
अर्धशतक लगाने के बाद अभिवादन स्वीकार करते ओपनर केएल राहुल।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फिंच (35) ने शॉर्ट (34) के साथ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को चहल ने फिंच को आउट कर तोड़ा। इसके बाद भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और टी. नटराजन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

और पढ़ें