आम मत | श्रीनगर / नई दिल्ली
जेएनयू की पूर्व छात्रनेता शहला राशिद पर उसके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने सनसनीखेज आरोप लगाए। शहला के पिता ने कहा कि उनकी बेटी एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने अपने लिए सिक्योरिटी की मांग करते हुए जम्मू-कश्मीर डीजीपी को लेटर भी लिखा। पत्र में उन्होंने अपनी बेटियों शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से जान को खतरा बताया। अब्दुल ने जेएनयू की घटना पर कहा कि यह पूरा खेल फंड का है।
वहीं, शहला ने पिता के दावों को खारिज करते हुए उन पर मां को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। अब्दुल शोरा ने दावा किया कि उनकी बेटी ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के लिए तीन करोड़ रुपए लिए। उन्होंने कहा कि वह एनजीओ भी चलाती है और उन एनजीओ की भी जांच होनी चाहिए।
ऐलीगल डॉक्युमेंट्स में वह अपने आपको बेरोजगार बताती है, तो ऐसे में पैसा कहां से आएगा। उसकी जांच होनी चाहिए। सभी को पता चल जाएगा कि फंडिंग कहां से आ रही है और क्यों आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने तीन साल इसे (शहला राशिद) समझाया।