राजनीति खबरें

किसानों से जल्द हो सकती है सरकार की बात, बनेगी सहमति ?

आम मत | नई दिल्ली

दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन जमे किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सोमवार को भी यहीं जमे हुए हैं। वहीं यूपी गेट पर बैठे किसानों को रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं। इधर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को भी सिंघु व टिकरी बॉर्डर बंद रहेंगे। इधर, किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक्टिव हुई है। भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर को उनसे बात की। दावा है कि शाह ने आधिकारिक बातचीत का भरोसा दिया है और लेटर देने की बात कही है।

बूटा सिंह सोमवार दोपहर को टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ये बात कही। बूटा सिंह के मुताबिक, अमित शाह ने दोपहर करीब 12.30 बजे फोन किया और बातचीत के बारे में पूछा। हालांकि, किसान नेता की ओर से बुराड़ी जाने की शर्त मानने से इनकार किया गया।

अमित शाह ने इस मसले पर फिर भी बात करने की हामी भर दी है और कहा है कि वो शाम तक वार्ता के लिए लेटर भेजेंगे, ऐसे में कल आधिकारिक तौर पर किसानों और सरकार के बीच बातचीत होने की उम्मीद है।

और पढ़ें