खेल

IPL 2020: दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे मैच, मिली अनुमति

आम मत | दुबई

IPL का 13वां सीजन 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB को सरकार से IPL 2020 कराने की मंजूरी मिल गई। इस साल आईपीएल दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा।

ईसीबी ने बयान में कहा कि हमने दुबई, अबू धाबी और शारजाह में IPL मैचों के लिए सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल बनाया गया है, जो देखेगा कि टीमें क्वारंटाइन से गुजरे बिना सीधे स्थानों पर यात्रा कर सकेंगी और होटलों को लौट सकेंगी।” ईसीबी को मिली अनुमति के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ ही दिनों में शेड्यूल जारी कर देगी।

BCCI ने CRED को बनाया ऑफिशियल पार्टनर

बीसीसीआई ने CRED को IPL 2020 का ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। CRED एक बैंगलोर स्थित क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान कंपनी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ‘सख्त बाजारों के बावजूद’ इस सौदे को डील करने के लिए बोर्ड को बधाई दी।

आईपीएल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]
इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button