खेलप्रमुख खबरें

आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

आम मत | दुबई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि संन्यास लेने का यह निर्णय काफी मुश्किल होने वाला है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा।

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं। शेन वॉटसन ने सभी का धन्यवाद किया है। 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी दूरी का मन बना लिया है। वॉटसन आईपीएल के इस सत्र में एक अर्धशतक के अलावा ज्यादा नहीं चल पाए।

चेन्नई की ओर से खेलने से पहले वे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रह चुके हैं। 39 वर्षीय वॉटसन ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम को वर्ष 2018 में फाइनल मैच में शतक ठोककर खिताब जिताया था। पिछले साल चोटिल होने के बावजूद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच एक विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button