आम मत | पुणे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे के बाद सीईओ अडार पूनावाला वैक्सीन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। पूनावाला ने कहा कि इस वैक्सीन को लेने के बाद हॉस्पिटलाइजेशन शून्य फीसदी हो जाएगा। यानी इस वैक्सीन को लेने के बाद अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पूनावाला ने कहा कि कोवीशील्ड से मोर्टेलिटी घटाने में भी फायदा होगा। इससे हॉस्पिटलाइजेशन 0% होने की उम्मीद है। वायरस का असर 60% तक कम हो जाएगा। कोवीशील्ड की ग्लोबल ट्रायल में हॉस्पिटलाइजेशन 0% रहा।
अडार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन शुरुआत में भारत में वितरित की जाएगी उसके बाद हम अन्य COVAX देशों की तरफ ध्यान देंगे खासकर अफ्रीकी देशों पर। हमारी प्राथमिकता भारत और COVAX देश हैं। पूनावाला ने कहा कि अभी तय नहीं कि सरकार कितने डोज खरीदेगी, लेकिन लगता है कि हेल्थ मिनिस्ट्री जुलाई तक 30 से 40 करोड़ डोज पर विचार कर रही है।