क्षेत्रीय खबरें

मथुराः ईदगाह में पढ़ी हनुमान चालीसा, जय श्रीराम के लगाए नारे, 4 गिरफ्तार

आम मत | मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने की घटना के बाद मंगलवार को मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बरसाना ईदगाह में 4 युवकों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इस घटना के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि इन चारों युवकों को शाहरुख नाम के युवक ने चुनौती दी थी। शाहरुख ने इन्हें कहा था कि जब मुस्लिम मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं तो कोई हिंदू ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं कर सकता। इसका जवाब देने के लिए ये चारों ईदगाह में गए और वहां हनुमान चालीसा का पाठ कर नारे लगाए।

चारों युवकों ने खुद को हिंदूवादी संगठन का सदस्य बताया है। सौरभ शर्मा, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर नाम के इन युवकों को गोवर्धन थाना पुलिस ने इनके घरों से गिरफ्तार किया। दूसरी ओर, नंदबाबा मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले एक आरोपी फैजल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोरोना पॉजिटिव के कारण उसे अस्थायी जेल में रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button