पीएम ने प्रकृति से लगाव वाला वीडियो किया शेयर, मोर को हाथ से दाना खिलाते दिखे
आम मत | नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुदरत से लगाव वाला वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट किया। वीडियो में पीएम आवास पर मोदी मोर को अपने हाथों से दाना खिलाते नजर आए।
पीएम लॉन में ठहलते और मोरों की अठखेलियों को निहारते भी नजर आए। उन्होंने एक कविता भी शेयर की, जिसमें भोर, मोर, सुहानापन, मौन की अहमियत बताई। साथ ही, मुरलीधर, जीवात्मा, शिवात्मा और अंतर्मन की बात भी की है।
लेटेस्ट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत