प्रमुख खबरेंअपराधएंटरटेनमेंट

NCB के सामने सारा का दावा- सुशांत की बेवफाई के कारण कर लिया था 2019 मे ब्रेकअप

आम मत | मुंबई

ड्रग कनेक्शन में शनिवार को सारा अली खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने पूछताछ की। इस पूछताछ की कई खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो NCB के सामने सारा ने दावा किया कि उन्होंने सुशांत की बेवफाई के चलते ब्रेकअप कर लिया था। NCB के सामने सारा ने बताया कि वे डेब्यू फिल्म केदारनाथ के समय सुशांत के साथ रिलेशन में आ गई थी। वे सुशांत के घर रहने भी गई थी। हालांकि, दोनों का जनवरी 2019 में ब्रेकअप हो गया था।

NCB के सामने सारा ने यह भी बताया कि सुशांत के साथ वे थाइलैंड के कोह समुई आइलैंड पर घूमने भी गई थी। यहां उन्होंने पार्टी भी की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने दावा किया कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे। उनकी मानें तो वे सुशांत के साथ उनकी पार्टियों में जाती थीं। लेकिन, उन्होंने खुद कभी ड्रग्स नहीं लिया।

NCB के सामने सारा ने बताया की सुशांत उन्हे प्रपोज करने वाले थे

सुशांत के फार्महाउस के मैनेजर रहे रईस ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि सुशांत सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। सारा ने 2018 में सुशांत के फार्महाउस पर जाना शुरू किया था। इस दौरान वे तीन-चार दिन वहां रुकती थीं।

रईस के अनुसार, सुशांत सारा के साथ अपने बर्थडे पर दमन जाने वाले थे। वे दमन ट्रिप पर ही सारा को प्रपोज करना चाहते थे। वे उन्हें (सारा) को एक गिफ्ट देना चाहते थे और उनके लिए कुछ ऑर्डर भी करना चाहते थे। लेकिन ट्रिप नहीं हो सकी।

इसके बाद केरल की एक ट्रिप प्लान की गई, लेकिन वह भी कैंसिल हो गई। बाद में 2019 की फरवरी या मार्च में मैंने सुना कि उनका ब्रेकअप हो गया। सारा मैम जनवरी 2019 के बाद कभी फार्महाउस पर नहीं आईं।

विशेष न्यूज़ कवरेज पढ़ने और देखने के लिए अभी सबस्क्राइब करें आममत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”#E74C3C”]
इसे भी पढ़ें:
इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button