आम मत | नई दिल्ली
26 नवंबर यह वह तारीख है, जिसे कोई भारतीय नहीं भूला होगा। आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था। भले ही मुंबई हमले की इस घटना को हुए 12 साल बीत गए हों, लेकिन यह लोगों के जहन में ताजा है। मुंबई के होटल ताज में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। वहीं, रेलवे स्टेशन, नरीमन पॉइंट पर भी हमला किया और अंधाधुन गोलिया चलाईं। इस आतंकी हमले में 166 देसी-विदेशी लोग मारे गए।
मुंबई हमले की बरसी पर दी श्रद्धांजली
पाकिस्तान से समंदर के रास्ते आए 10 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। वहीं, एक आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया, जिसे लंबे समय केस चलाने के बाद फांसी दी गई। मुंबई हमले की बरसी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर शहीदों को नमन किया। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
गृहमंत्री के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हमले में मारे गए शहीदों स्मारक पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें