आम मत | नई दिल्ली
हवाईअड्डों को लीज पर देने के बाद अब केंद्र सरकार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की 15 से 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जानकारी के अनुसार, ये स्टेक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने मर्चेंट बैंकर्स से 10 सितंबर तक आईआरसीटीसी का ये स्टेक बेचने के लिए बोलियां मंगाई हैं।
ऑफर ऑफ सेल्स के तहत कम से कम 25 फीसदी शेयर म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों जैसे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए सुरक्षित रहते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल IRCTC का आईपीओ आने के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 87.40 फीसदी हो गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के मुताबिक सरकार को अनिवार्य सार्वजनिक होल्डिंग मानदंडों को पूरा करने के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी तक लाना है।
व्यापार और राजनीति से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत