अहमदाबाद। आम मत
अदाणी समूह ने पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुके 20 हजार करोड़ रुपए के एफपीओ पर आगे न बढ़ने का निर्णय लिया है। अदाणी एंटरप्राइजेस लि. (एईएल) ने बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद कहा, अप्रत्याशित परिस्थिति और शेयर बाजार में उठापटक के चलते कंपनी ने निवेशकों के हित की रक्षा के लिए एफपीओ वापस लेने का निर्णय किया है।
Adani Group withdraw FPO Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेस िल. (Adani Enterprises) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘बोर्ड हमारे एफपीओ का समर्थन करने और प्रतिबद्धता जताने वाले सभी निवेशकों का धन्यवाद देता है। एफपीओ (FPO Adani Enterprises) के लिए सब्सक्रिप्शन मंगलवार को बंद हुआ था। पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और मैनेजमेंट में भरोसा जताने के लिए कंपनी आभार व्यक्त करती है।’
![अदाणी समूह ने 20 हजार करोड़ रुपए का एफपीओ वापस लिया 5 FPO Adani Enterprises Share Price Today](/wp-content/uploads/2023/02/Adani_Enterprises_share_price_today_2023.jpg)
अदाणी ने कहा, ‘बुधवार को बाजार में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव रहा और हमारे स्टॉक की कीमत पूरे दिन घटती-बढ़ती रही। ऐसी असाधारण परिस्थिति में कंपनी बोर्ड ने महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। निवेशकों का हित सर्वोपरि है, ताकि उन्हें किसी तरह का आर्थिक नुकसान न हो।