प्रमुख खबरेंअंतराष्ट्रीय खबरें

ब्रिटेनः कोरोना का बदला हुआ खतरनाक रूप आया सामने, भारत ने बुलाई जेएमजी की बैठक

आम मत | नई दिल्ली

ब्रिटेन में कोरोना के खतरनाक म्यूटेटेड वेरिएंट सामने आया है। इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वायरस के इस नए स्वरूप पर चर्चा करने के लिए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) की बैठक बुलाई है।

सोमवार को होने वाली इस आपात बैठक की अगुआई स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक करेंगे। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। डॉ. रोडेरिको एच ओफ्रिन संयुक्त निगरानी समूह यानी जेएमजी के सदस्य भी हैं।

70 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है नया वेरिएंट

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में नए वायरस के चलते तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसे देखते हुए लंदन और इंग्लैंड के कुछ इलाकों में रविवार से सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया। आलम यह है कि गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए।

माना जा रहा है कि कोरोना का नया प्रकार देश में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते दिनों कहा था कि ऐसा लग रहा है कि कोरोना का नया रूप दुनिया के सामने आ गया है, जो पहले के मुकाबले 70 फीसदी ज्‍यादा तेजी से फैलता है। कोरोना की इस नई स्‍ट्रेन से दहशत का आलम यह है कि यूरोप के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली विमान सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button