भाबीजी घर पर हैं कि गौरी मेम सौम्या टंडन ने छोड़ा शो, वीडियो किया शेयर
आम मत | मुंबई
गौरी मेम उर्फ अनीता मिश्रा इस नाम से कुछ याद आया। जी हां, भाबीजी घर पर हैं कि गौरी मेम यानी सौम्या टंडन अब इस डेली सोप में नहीं दिखेंगी। उन्होंने 5 साल बाद इस शो को अलविदा कह दिया। सौम्या ने सेट पर आखिरी दिन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें सौम्या ने पूरी कास्ट को शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सेट पर केक भी मंगवाया गया था।
सौम्या को सभी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में आखिरी विदाई है। सभी ने सौम्या के लिए गाना भी गाया। आशिफ शेख, रोहिताश गौड़ समेत बाकी सितारों ने मिलकर सॉन्ग- तुमको देखा ये ख्याल आया… गाया। वीडियो में सौम्या ने भावुक होते हुए कहा- मुझे आसिफ जी जैसा को-एक्टर जिंदगी में कभी नहीं मिलेगा, आपने मुझे बिगाड़ दिया है। पता नहीं मुझे ऐसा को-एक्टर कभी मिलेगा या नहीं।
रोहिताश जी मुझे आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला, लेकिन ऐसा मत करना कि रास्ते में दूसरी अनीता मिले तो मुझे भूल गए। मुझे इस बात का शक है। रोहिताश ने सौम्या के लिए शायरी भी बोली।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत