प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

लद्दाखः पैंगॉन्ग में अब मार्कोस भी तैनात, गरुड़ और पैरा स्पेशल फोर्स पहले से हैं मौजूद

आम मत | नई दिल्ली

लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो तैनात किए गए। नौसेना के विशेष मरीन कमांडो बल को मार्कोस कहा जाता है। यहां गतिरोध के पहले दिन से ही वायुसेना के गरुड़ और सेना के पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो डटे हुए हैं। मार्कोस को दाढ़ी वाली फोर्स भी कहा जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, मार्कोस कमांडो उसी एरिया में तैनात किए गए हैं, जहां भारतीय और चीनी सेना इस साल अप्रैल के बाद से आमने-सामने हैं। नौसेना के कमांडोज को जल्द ही झील में ऑपरेशन के लिए नई बोट भी मिलने वाली हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मरीन कमांडो की तैनाती का मकसद, तीन सेवाओं के एकीकरण को बढ़ाना और अत्यधिक ठंड के मौसम की स्थिति में नौसैनिक कमांडो को एक्सपोजर प्रदान करना है।

सूत्रों ने कहा, ‘मार्कोस को पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है, जहां भारतीय और चीनी सेना इस साल अप्रैल-मई के बाद से संघर्ष की स्थिति में हैं।’ उन्होंने कहा कि नौसेना के कमांडो भी जल्द ही झील में ऑपरेशन के लिए नई नावें मिलेंगी। 

और पढ़ें