आम मत | श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में एनकाउंटर की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। जांच एजेंसियों को शक है कि इन आतंकियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल किया था। ये आतंकी शकरगढ़ से सांबा सेक्टर में सुरंग के रास्ते घुसे थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया कि सीमा पर तारबंदी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि सांबा सेक्टर में सुरंग के जरिए ही आतंकी दाखिल हुए। हालांकि आतंकी द्वारा सुरंग बनाकर सीमा पार करने का ये कोई पहला मामला नहीं है।
शक है कि आतंकियों के पास से बरामद सामान में से हथियार और बारूद पहले से ही ट्रक में मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नगरोटा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया। इस पर ट्रक ड्राइवर कूदकर भागने लगा और ट्रक के अंदर से फायरिंग होने लगी।
जवाबी कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया गया। ट्रक से 11 एके 47, 3 पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद थे। शक है कि वे 25/11 की बरसी पर उसी तरह की वारदात करने की फिराक में थे।