प्रमुख खबरें

लक्ष्मी विलास बैंक की हालत खराब, 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक

आम मत | नई दिल्ली

लक्ष्मी विलास बैंक की खस्ता हालत के कारण केंद्र सरकार ने बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगा दिया है। अब खाताधारक बैंक से 16 दिसंबर तक 25 हजार से अधिक का विडड्रॉ नहीं कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ने यह जानकार देते हुए बताया कि आरबीआई से लिखित अनुमति के बिना किसी भी अकाउंट होल्डर को 25 हजार से अधिक का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जा सकेगा।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि लक्ष्‍मी विलास बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगाया गया है। यह 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक लागू रहेगा। ये आदेश आरबीआई अधिनियम की धारा 45 के तहत लाया गया है। आरबीआई ने एनपीए के बढ़ने की आशंका के चलते केंद्र सरकार को यह सलाह दी थी। इधर, आरबीआई ने खाताधारकों को आश्वस्त किया कि उनके हितों का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी विलास बैंक में पिछले लंबे समय से मैनेजमेंट में उथल-पुथल चल रही थी। बैंक विगत कुछ सालों से पूंजी जुटाने का असफल प्रयास कर रहा था। साथ ही, आरबीआई ने 94 वर्ष पुराने बैंक के गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडिया बुल्स में विलय के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया था।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button