प्रमुख खबरें

भारत में हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन नाम से बिकेगी हार्ले की बाइक्स

आम मत | मुंबई

देश की नामी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की प्रसिद्ध बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन के साथ करार किया है। अब हार्ले डेविडसन की प्रीमियम बाइक्स की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प करेगी। एक बयान के अनुसार लाइसेंसिंग करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम से प्रीमियम बाइक्स का डेवलेपमेंट और सेल्स करेगी।

ये करार ऐसे समय में हुआ है, जब हार्ले डेविडसन ने भारत में घटती डिमांड के चलते प्रोडक्शन और सेल्स को बंद करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि हार्ले डेविडसन ने पिछले साल (2019) में 2500 यूनिट्स ही बेच पाई थी। वहीं, इस साल कोरोना के कारण आर्थिक मंदी के दौर में कंपनी सिर्फ 100 बाइक्स ही बेच पाई।

तीन ऑटो कंपनियों ने भारत से समेटा कारोबार

भारत में असेंबलिंग बंद करने के मामले में हार्ले-डेविडसन अमेरिका की तीसरी वाहन निर्माता कंपनी है। इससे पहले जनरल मोटर्स ने अपने घरेलू परिचालन को समेट कर 2017 में गुजरात प्लांट बेच दिया था। पिछले साल फोर्ड ने कारोबार समटते हुए अधिकांश संपत्तियां महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ जॉइंट वेंचर को ट्रांसफर कर दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button