प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

बड़े हमले की फिराक में थे नगरोटा में मारे गए आंतंकी, पीएम ने ली हाईलेवल बैठक

आम मत | नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को हुई आतंकियों से मुठभेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक ली। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोवाल सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, नगरोटा में मारे गए आतंकी देश में 26/11 जैसे हमले की फिराक में थे। वे ये हमला इस हमले की बरसी पर ही करने की योजना में थे। बैठक के बाद पीएम मोदी द्वारा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर हमला किया गया है।

पीएम ने कहा, ‘पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का मार गिराया जाना और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों व विस्फोटकों की मौजूदगी का होना यह संकेत देता है कि वे बहुत बड़े हमले की तलाश में थे, लेकिन उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया है।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर शानदार बहादुरी दिखाई है और अपनी निपुणता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर हो रहे लोकतांत्रिक अभ्यास को निशाना बनाने की एक और साजिश को नाकाम कर दिया, उनकी सतर्कता को धन्यवाद।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button