प्रमुख खबरें

नगरोटा मुठभेड़ पर विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को लगाई फटकार

आम मत | नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुई मुठभेड़ पर भारत सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया। साथ ही, कड़ी आपत्ति भी जताई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को उसके सरजमीं पर चल रहे आतंकी गतिविधियों को बंद करने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद के साथ घाटी में घुसने की कोशिश कर रहे जैश ए मुहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया था। बाद में इसके पीछे 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button