प्रमुख खबरें

दिल्ली एम्स नर्स यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान, डॉ. गुलेरिया ने कहा- ऐसे समय में यह दुर्भाग्यपूर्ण

आम मत | नई दिल्ली

दिल्ली एम्स की नर्स यूनियन अपनी तमाम मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। एम्स की नर्स यूनियन ने अपनी मांगों के निवारण को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की, जिसमें 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांग भी शामिल हैं। इधर, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नर्स यूनियन ऐसे समय पर हड़ताल पर गया है, जब कुछ ही महीनों में कोरोना की वैक्सीन आने वाली है।

उन्होंने सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील की कि वे हड़ताल पर ना जाएंवापस काम पर लौट आएं और काम करें और हमें महामारी से बचाने में मदद करें। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि नर्स यूनियन ने 23 मांगें रखी थी और एम्स ने सभी मसलों को सुलझाने का उन्हें आश्वासन दिया है। इस महामारी के दौर में नर्स अपनी ड्यूटी से ऐसे नहीं जा सकती हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने प्लान के मुताबिक आगे बढ़ें।

Show More

Related Articles

Back to top button