प्रमुख खबरें

केदारनाथ के लिए शुरू हुई हेली सेवा, ई-पास की नहीं होगी अनिवार्यता

आम मत | देहरादून

उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के लिए शुक्रवार से हेली सर्विस शुरू हो जाएंगी। 8 कंपनियों की ओर से हेली सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, मैखंडा, जामू-फाटा और बडासू से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए सुबह छह बजे से उड़ान भरेंगे।

एसओपी के अनुसार हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए ई-पास की अनिवार्यता नहीं होगी। हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि केदारनाथ के लिए एरो एविएशन, पिनकल, चिप्सन, क्रिस्टल, थुंबी, हिमालयन समेत आठ हेली कंपनियां केदारघाटी में पहुंच चुकी हैं।

केदारनाथ के लिए प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। जिसमें गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति निर्धारित किया है। 12 जून से अभी तक धाम में कुल 24815 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button