प्रमुख खबरें

कंगना की जीतः बॉम्बे हाईकोर्ट की बंगला तोड़ने पर BMC को फटकार, नुकसान का होगा वैल्यूएशन

आम मत | मुंबई

एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले में तोड़फोड़ मामले में शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी के नोटिस को रद्द कर दिया। साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बीएमसी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। कोर्ट ने कंगना के बंगले में हुए नुकसान की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने का आदेश दिया है।

नुकसान की भरपाई के लिए एजेंसी की रिपोर्ट पर फैसला हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा। अदालत ने अभिनेत्री से सोशल मीडिया और अन्य लोगों पर टिप्पणी करते हुए संयम बरतने को कहा। उल्लेखनीय है कि सितंबर में बीएमसी ने कंगना रनोट के मुंबई में पाली हिल स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण के आरोपों को लेकर तोड़फोड़ की थी। उस वक्त कंगना मुंबई में नहीं थीं।

इसके बाद कंगना ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि बीएमसी आगे की कार्यवाही ना कर सके। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button