राष्ट्रीय खबरें

संयुक्त किसान मोर्चा आज करेगा आगे की रणनीति का ऐलान, 32 संगठनों की बैठक में लिया निर्णय

आम मत | नई दिल्ली

कृषि बिलों के विरोध में पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने आगे की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कुंडली बॉर्डर पर बैठक की। बैठक में पंजाब के 32 संगठनों ने हिस्सा लिया। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसके बाद आंदोलन की आगे की रणनीति का एलान होगा। इधर, दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना लगातार जारी है।

कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर किसान अब अगली रणनीति बनाने में जुटे हैं। शनिवार को कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के 32 संगठनों की बैठक हुई। जिसमें विचार किया गया कि अब किस तरह से आंदोलन को चलाया जाए जिससे सरकार पर दबाव बनाकर बातचीत का रास्ता खुल सके।

जींद के खटकड़ व बद्दोवाल टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है। वहीं रेवाड़ी के खेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए अलवर से किसानों का जत्था पहुंचा। इधर, पंजाब से ट्रेन से सैकड़ों किसान बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पहुंचे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button