राष्ट्रीय खबरें

सर्वे में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार, योगी आदित्यनाथ को अगला पीएम बना देखना चाहते हैं लोग

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना और बॉर्डर पर चीन से चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में जादू पहले की तरह ही बरकरार है। इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी भारत के अगले पीएम के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह आई है कि सभी दलों की बात करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दूसरे नेताओं से ज्यादा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

हालांकि बीजेपी नेताओं की बात करें तो पार्टी के अंदर अगले पीएम के रूप में 30 फीसदी लोग अमित शाह और 21 फीसदी लोग योगी को देखना चाहते हैं। सर्वे के मुताबिक देश के 38 फीसदी लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही चुनना चाहते हैं

। इससे जाहिर होता है कि मोदी की लोकप्रियता अभी भी देश में पहले की तरह ही कायम है। पीएम मोदी की तुलना में बीजेपी के दूसरे और विपक्षी दल के अन्य नेता कहीं नहीं ठहरते हैं। इतना ही नहीं मोदी गैर कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सबसे अधिक समय तक इस कुर्सी पर विराजमान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button