राष्ट्रीय खबरें

सुशांत मामले में अंतिम चरण में पहुंची सीबीआई की जांच, जल्द हो सकता है खुलासा

आम मत | मुंबई

सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है। ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा कर सकती हैं। सीबीआई ने सुशांत की मौत के केस को अपने हाथों में लिया है तब से उन्होंने कई पहलुओं की जांच की है। सीबीआई ने इस केस से जुड़े सभी चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को समझा है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि एक्टर की मौत सुसाइड की वजह से हुई या फिर उनका खून हुआ था।

हाल ही में सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में एजेंसी बहुत ही गहराई से जांच कर रही हैं। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 के दिन उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था.

इस मामले को लेकर सीबीआई ने सुशांत के घर में काम करने वाले लोगों से लेकर, उनके परिवार, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके ड्राइवर्स से पूछताछ की थी। इसके अलावा सभी के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए गए थे. साथ ही सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और उनके मनोचिकित्सक से भी पूछताछ की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button