आम मत | जयपुर
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को अब फर्जी एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इसके चलते उसने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। लॉरेंस ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि 21 जुलाई को हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डबवाली में उसके खिलाफ हत्या और कई आरोप के तहत मामला दर्ज किया था।
हरियाणा पुलिस उसे प्रोडक्शन वॉरंट पर ले जाना चाहती है। ऐसे में उसे डर है कि कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे की तरह उसका भी एनकाउंटर ना कर दिया जाए। ऐसे में उसे उचित सुरक्षा देकर और हाथ-पैर बांधकर हरियाणा लाया जाए, जिससे भागने के आरोप पर फर्जी मुठभेड ना हो सके।
पहले भी चंडीगढ़-सिरसा कोर्ट में दायर कर चुका है ऐसी ही याचिका
इससे पहले भी लॉरेंस ने चंडीगढ़, सिरसा कोर्ट में भी इसी तरह क याचिका दायर की थी। साथ ही, वहां दर्ज मामलों में पेशी के दौरान सुरक्षा और फर्जी एनकाउंटर का शक जताया था। उल्लेखनीय है कि फिलहाल लॉरेंस भरतपुर सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहा है।
लॉरेंस मीडिया के सामने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने पर सुर्खियों में आया था। कुछ दिन पहले ही लॉरेंस का शार्प शूटर राहुल गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया था कि उसने लॉरेंस के कहने पर इसी साल जनवरी में सलमान को मारने के लिए रैकी की थी।
अपराध से जुड़ी सभी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत