आम मत | देहरादून
उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। तीर्थ यात्रियों को अगले महीने से केदारनाथ की हेली सेवा की सुविधा प्राप्त हो सकती है। शासन स्तर पर केदारनाथ हेली सेवा शुरू करने के लिए विचार चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगले माह से हेली सेवा का संचालन करने की अनुमति सरकार दे सकती है।
प्रदेश में फिलहाल सीमित संख्या में ही चारधाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है। कोरोना के चलते अब तक केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) मार्च माह में ही सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल से केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं। कोरोना के कारण तीर्थयात्रियों के दर्शनों पर रोक लगी हुई थी। वहीं, एक जुलाई से प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा फिर से शुरू की थी। साथ ही, 25 जुलाई से प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नो कोविड सर्टिफिकेट के साथ आने के निर्देश दिए गए थे।