आम मत | मुंबई
सुशांत सिंह मामले में ईडी की जांच में तेजी आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में अब पता चला है कि सुशांत मुंबई के मलाड स्थित एक फ्लैट की किस्त भी भर रहे थे। इस फ्लैट की कीमत 4.5 करोड़ रुपए है।
सूत्रों की मानें तो ये शायद वही फ्लैट है, जिसमें सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रह रही हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ में इस फ्लैट के बारे में बताया था। उन्होंने ईडी को यह भी बताया था कि सुशांत चाहकर भी अंकिता से यह फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कह पा रहे थे। हालांकि, वे ही (सुशांत) इसकी ईएमआई भर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इस फ्लैट की अब कुछ ही किस्त बाकी रही हैं। सुशांत के खातों से इस फ्लैट की किस्त कटने की बात सही पाई गई है।