आम मत | मुंबई
कोरोना ने अब फिल्म अभिनेता सलमान खान के यहां भी दस्तक दे दी। सलमान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ संक्रमित पाया गया। सलमान ने ऐहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान इन दिनों बिग बॉस के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। वहीं, वे फिल्म राधे की शूटिंग कर रहे हैं। सेल्फ आइसोलेशन के चलते वे बिग बॉस के आगामी एपिसोड के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सलमान के ऑफिस से पहले करण जौहर के ऑफिस, बच्चन फैमिली, तमन्ना भाटिया जैसे कई बड़े सितारों के यहां तक कोरोना पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 18 लाख के करीब संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार से ही महाराष्ट्र सरकार ने प्रमुख धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति भी जारी की थी।