आम मत | न्यूयॉर्क
पूर्व हैविवेट बॉक्सर माइक टायसन एक बार फिर रिंग में एंट्री करने वाले हैं। वे 15 साल रिंग में उतरेंगे। उनका मुकाबला 12 सितंबर को जोंस से होगा। 54 वर्षीय माइक ने इलेक्ट्रिक मसल स्टिम्युलेशन (EMS) के जरिए बॉडी ट्रांसफॉर्म की है। इस मैच से होने वाली कमाई चैरिटी में दी जाएगी।
ईएमएस से जुड़े पैच शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगाए जाते हैं। इन पैच के जरिए इलेट्रिकल इम्पल्स की मदद से शरीर के मोटर न्यूरॉन्स को स्टीम्युलेट किया जाता है। स्टीम्युलेशन होने पर शरीर की मांसपेशियां में खिंचाव पैदा होता है। ये खिंचती हैं और सिकुड़ती हैं।
एक अध्ययन के अनुसार, ईएमएस एक एथलीट को परफॉर्मेंस हासिल करने में मदद करता है। उल्लेखनीय है कि माइक टायसन ने 2005 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया था। अपने अंतिम मैच में टायसन को आयरलैंड के बॉक्सर केविन मैक्ब्राइड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले महज 20 साल की उम्र में टायसन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन (WBC) का खिताब अपने नाम किया था। उनके नाम सबसे कम उम्र में WBA और IBF जीतने का रिकॉर्ड है।