खेल

MI vs RCB: अंतिम बॉल पर जीती बेंगलोर, लगातार 9वीं बार पहले मैच में हारी मुंबई, आज चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली

आम मत | बेंगलुरु

MI vs RCB: IPL का आगाज शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेले गए पहले मैच से हो गया। एक बार फिर से मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2013 के बाद से मुंबई इंडियंस पहले मैच में हार के क्रम को तोड़ नहीं पाई। दूसरा मैच धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और युवा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।

इससे पहले, RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा के रूप में 24 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा। इसके बाद क्रिस लिन ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। लिन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 31 रनों का योगदान किया। इसके अलावा ईशान किशन ने 28 रनों की पारी खेली। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

MI vs RCB: हर्षल पटेल ने मुंबई के 5 खिलाड़ी पैवेलियन लौटाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के लिए पारी की शुरुआत कप्तान कोहली (33) ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर की। हालांकि, RCB के 2 विकेट महज 46 रन के स्कोर पर ही गिर गए। मैक्सवेल (39) ने कप्तान कोहली का पूरा साथ दिया और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 48 रन ठोक डाले। वे अंतिम ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक वे RCB की जीत की इबारत लिख चुके थे। RCB के लिए हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके।

आज का मैच

  • CSK vs DC
  • शाम 7.30 बजे

संभावित टीम

CSK (Chennai Super Kings)

  • महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीप बल्लेबाज
  • सुरेश रैना – बल्लेबाज
  • रूतुराज गायकवाड – बल्लेबाज
  • फाफ डु प्लेसिस – बल्लेबाज
  • केदार जाधव- बल्लेबाज
  • रविंद्र जडेजा – ऑलराउंडर
  • ड्वेन ब्रावो – ऑलराउंडर
  • इमरान ताहिर – स्पिनर
  • कर्ण शर्मा – स्पिनर
  • शार्दुल ठाकुर – मीडियम पेसर
  • दीपक चाहर – मीडियम पेसर
MI vs RCB: अंतिम बॉल पर जीती बेंगलोर, लगातार 9वीं बार पहले मैच में हारी मुंबई, आज चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली | CSK VC DC
MI vs RCB: अंतिम बॉल पर जीती बेंगलोर, लगातार 9वीं बार पहले मैच में हारी मुंबई, आज चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली 6

DC (Delhi Capitals)

  • पृथ्वी शॉ – बल्लेबाज
  • शिखर धवन – बल्लेबाज
  • स्टीव स्मिथ – बल्लेबाज
  • अजिंक्य रहाणे – बल्लेबाज
  • ऋषभ पंत – विकेटकीपर बल्लेबाज
  • रविचंद्रन अश्विन – ऑलराउंडर
  • अक्षर पटेल – ऑलराउंडर
  • क्रिस वोक्स – ऑलराउंडर
  • एनरिक नोर्त्जे – मीडियम पेसर
  • इशांत शर्मा – मीडियम पेसर
  • कसिगो रबाडा – मीडियम पेसर

और पढ़ें